Ranchi: रांची के मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में कहा है कि झारखंड के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओले पड़ सकते हैं. साथ ही वज्रपात भी होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए सतर्क किया है कि धनबाद, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, खूंटी और बोकारो जिलों के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि इन जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी चल सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 45-55 किमी प्रतिघंटे या इससे ज्यादा हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है.