Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Watch Video: अंतरिक्ष में सब्जियों की खेती कर रहा है चीन

Watch Video: चीन अंतरिक्ष में कर रहा है सब्जियों की खेती

Vegetable Garden in Space : स्‍पेस पर इंसान बहुत पहले ही अपने कदम रख चुका है. ऐसे में आप सोचते हैं कि स्‍पेस पर जाने वाला इंसान खाता क्‍या होगा. अब अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस फूड पर निर्भर नहीं रहना पडेगा. अब वे वहां हरी-भरी लजीज सब्जियां भी खा सकते हैं. यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ये चौंकाने वाली खबर है कि अब स्‍पेस में भी हरी सब्जियां उगाई जा सकती है. अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने का कारनामा चीन ने कर दिखाया है.

चीन अपने स्‍पेस मिशन के तहत अपने प्रयोगों से अब दुनिया को चौंका कर रहा है. अमेरिका की नासा (Nasa) व अन्‍य स्‍पेस एजेंसियों ने चीन को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) से दूर रखा, तो उसने खुद का अंतरिक्ष स्‍टेशन तियांगोंग (Tiangong space station) तैयार कर लिया. इस स्‍टेशन पर कई तरह प्रयोग किए जा रहे हैं. उन्‍हीं में से एक है ‘स्‍पेस गार्डन’. चीन ने अंतरिक्ष में सब्जियां उगानी शुरू कर दी हैं! स्‍पेस स्‍टेशन में शेनझोउ 16 के अंतरिक्ष यात्री एक्‍सपेरिमेंट के तहत सब्जियों की खेती कर रहे हैं.

चीन ने अंतरिक्ष में तैयार किया सब्जियां उगाने का महौल

मिशन कमांडर जिंग हैपेंग, अंतरिक्ष यात्री झू यांगझू और गुई हाइचाओ ने यह कारनामा किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में सब्जियों की खेती एक विशेष वातावरण को तैयार करके की है. वह एक न‍िश्चित एरिया में एक उपकरण पर सब्जियां उगा रहे हैं.

वह उपकरण पौधों के विकास के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करता है. तापमान से लेकर, ह्यूमिडिटी, ऑक्‍सीजन और कार्बन डाइ ऑक्‍साइड के लेवल को कंट्रोल करता है. चीन की वीडियो एजेंसी सीसीटीवी+ की रिपोर्ट में बताया गया है कि भविष्‍य में यह स्‍पेस गार्डन अंतरिक्ष यात्रियों को खाना, पानी आदि उपलब्‍ध कराएगा. साथ अंतरिक्ष के माहौल में पौधों के विकास पर वैज्ञानिकों को नई सोच विकसित करने का मौका भी देगा.

READ:  सोच कर चला सकेंगे स्‍मार्टफोन, चिप का ह्यूमन ट्रायल करेगी एलन मस्‍क की नई कंपनी न्‍यूरालिंक

100 किस्‍म के बीज लेकर गए हैं चीनी अंतरिक्ष यात्री

वैज्ञानिक अपने साथ करीब 100 किस्‍म के बीज लेकर भी गए हैं. उन्‍हें ब्रह्मांड के रेडिएशन के संपर्क में लाकर पृथ्‍वी पर वापस लाने की तैयारी है. उसके बाद आगे के एक्‍सपेरिमेंट किए जाएंगे. फ‍िलहाल जो चीजें अंतरिक्ष में उगाई गई हैं, उन्‍हें अंतरिक्ष यात्री इस्‍तेमाल में नहीं ला रहे. उन्‍हें कई तरह के पैक्‍ड फूड से लैस करके स्‍पेस में भेजा गया है.

हालांकि यह कोई नया प्रयोग नहीं है. इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में नासा और अन्‍य स्‍पेस एजेंसियां पहले ही कई पौधों को उगा चुकी हैं. साल 2022 के अंत तक चीन ने अपने स्‍पेस स्‍टेशन को तैयार कर लिया था. अब तक लगभग ऑपरेट किया जाने लगा है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: