Ranchi: तमिलनाडु में बिहार के रहने वाले मजदूरों की पिटाई मामले के वायरल वीडियो के मुख्य किरदार का नया वीडिया तमिलनाडु पुलिस ने जारी किया है. तमिल पुलिस ने ट्विट करके बताया है कि यह वीडियो मनोज यादव द्वारा बनाया गया था. उसने फेमस होने के लिए फेक वीडियो बनाया था. वीडियो में में वह तमिल लोगों द्वारा मारे जाने की एक्टिंग करता है.
तमिलनाडू पुलिस ने ट्विट में बताया कि उस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करके झारखंड सरकार से अपील करता है कि मुझे वापस झारखंड बुला लिया जाए. जब पुलिस ने इस वीडियो का अनुसंधान किया तो पाया कि झारखंड का श्रमिक मनोज यादव झूठी प्रसिद्धि पाने के लिए इस वीडियो को बनाया.
वायरल वीडिया बनाने वाला भेजा गया जेल
तमिल पुलिस ने कहा कि यह है झूठ भ्रम और अफवाह वाले वीडियो का दुष्परिणाम है. आप कभी भी झूठ, भ्रम और अफवाह फैलाने वाले वीडियो पर भरोसा ना करें. भविष्य में भी बहुत सारे अपराधी बहुत तरह के झूठ और भ्रम फैलाने वाले वीडियो को अपलोड करेंगे.
ट्विट में कहा गया है कि बिना जांचे कभी भी किसी भी वीडियो खबर और समाचार पर भरोसा ना करें. अपराधी मनोज यादव को, जिसने आज झूठी ख्याति पाने के लिए एक भ्रामक और झूठा वीडियो बनाया था, उसे गिरफ्तार करके तांबरम पुलिस ने जेल भेज दिया है.
तमिलनाडु पुलिस ने कहा है कि सभी अपराधियों को चेतावनी दिया जाता है कि वह किसी भी तरह का झूठा और भ्रम फैलाने वाला वीडियो अपलोड ना करें. नहीं तो उस पर तमिलनाडु पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी.