Barkagaon (Jharkhand): बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड के ग्राम तेलियातरी के ग्रामीणों को 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. विगत कुछ दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था जिस कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया था.
स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना विधायक अंबा प्रसाद को दी थी. उसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तेलियातरी के ग्रामीणों को 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर दिलवाया. विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में ग्रामीणों को बिजली सुचारू रूप से मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं, लोगों की समस्या का समाधान समय पर करने को तत्पर हैं.
विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होती है तो तो सीधे संपर्क करें बिना किसी संकोच के बताएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके. इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय महतो, आनंद कुमार, सुनील कुमार , संजय महतो, विकास कुमार ,सिकंदर महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया.