भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए
Patna: बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान हुए चुनाव में भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा को अगला विधानसभा स्पीकर चुना गया. उन्हें कुल 126 वोट मिले. जबकि महागठबंधन उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 110 वोट मिले. बता दें कि सदन में हंगामे के बाद कुल 240 सदस्यों ने वोटिंग की.
इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव-बिहार बीजेपी विधायक फोन पर बातचीत का ऑडियो सुशील मोदी ने किया वायरल
विजय कुमार सिन्हा कौन हैं, जानें संक्षिप्त जानकारी
बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा चौथी बार लखीसराय से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. मार्च 2005 में वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुए लेकिन अक्टूबर 2005 के चुनाव में 80 मतों से हार गए. साल 2010 में फिर जीत हासिल हुई. 2015 के बाद 2020 में भी वे लखीसराय से चुनाव जीते. साल 2017 में 29 जुलाई को एनडीए सरकार में श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया. बतौर मंत्री बेगूसराय के प्रभारी मंत्री रहे.
इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव जेल से कर रहे हैं बिहार की नीतीश सरकार गिराने की साजिश
विजय कुमार सिन्हा वर्ष 1980 में बाढ़ नगर में भाजपा से जुड़े और 1992 में पटना महानगर भाजपा के अधीन लोकनायक मंडल के अध्यक्ष बने. वर्ष 2002 में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव, 2004 में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तो साल 2013 व 2015 में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सहित कई अहम सांगठनिक पदों पर रहे.
2 thoughts on “भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए”