Ranchi: 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 टीका देने की शुरुआत आज से हो गयी. इसी क्रम में हटिया के हेसाग स्थित ओल्ड ऐज होम की बुजुर्ग महिलाओं का भी टीकाकरण कराया गया.
जिला प्रशासन द्वारा कराया गया वैक्सीनेशन
ओल्ड ऐज की बुजुर्ग महिलाओं को वाहन की व्यवस्था कर जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा स्थित रेसालदार बाबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद महिलाओं का टीकाकरण कराया गया.