News Highlights
New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) 6 मई यानी आज मैट्रिक 10वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट थोड़़ी़ देर में करीब 3 बजे जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्र अपना नतीजा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं छात्र CBSE 10TH Result 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.in, indiaresults.com और results.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Central Board of Secondary Education(CBSE) will declare class 10th results today at 3 pm pic.twitter.com/XuZokNpoVp
— ANI (@ANI) May 6, 2019
बतस दें कि 2 मई 2019 को सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी करेगा.
साल 2019 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से बोर्ड परिक्षाओं को तय समय से पहले आयोजित कराई हैं. ऐसे में इस साल 10वीं मेट्रिक बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी से लेकर 29 मार्च कर आयोजित कराए गए थे.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र शामिल हुए हैं जो बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है.
CBSE Class 10 Result 2019 Live Updates:
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट 2019 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का ओर से ऑनलाइन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in और http://www.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2019 के नतीजे शीघ्र ही आने वाले हैं. सीबीएसई बोर्ड इस रिजल्ट को दोपहर बाद 3 बजे तक घोषित करेगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षा के परिणाम आज जल्द ही जारी करने जा रहा है. इस साल 2019 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा के दौरान 18 लाख के करीब छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें ऑनलाइन
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in अथवा http://www.cbse.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2019 लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद मांगी गई जानकारी के अनुसार छात्र अपना रोल नंबर, पंजीकरण नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करें. जैसे ही आप सबमिट करेंगे, CBSE Class 10 Result 2019 आपके सामने स्क्रीन पर दिखेगा. भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
10वीं का बेहतर रिजल्ट
बता दें कि साल 2019 में 21 फरवरी से लेकर 27 मार्च तक आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने पंजीकरण कराया था. माना जा रहा है कि इस साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले बेहतर हो सकता है. साल 2018 में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 29 मई शाम चार बजे के आस-पास किया था जिसमें करीब 86. 70 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी.