Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

आने वाला है 22,000mAh बैटरी वाला 5G स्‍मार्टफोन, 12GB रैम 108MP कैमरा

आने वाला है 22,000mAh बैटरी वाला 5G स्‍मार्टफोन, 12GB रैम 108MP कैमरा

अब आपको स्‍मार्टफोन में लंबे बैकअप के लिए किसी पावर बैंक की जरूरत नहीं होगी. एक चाइनीज कंपनी ने ऐसा स्‍मार्टफोन लाने जा रहा है जिसकी दमदार बैटरी के सामने हर फोन बेकार साबित हो जाएगा. चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Doogee ऐसे ही दमदार बैटरी के साथ मोबाइल बनाने के लिए शुमार है.

चाइनजीज स्‍मार्टफोन कंपनी Doogee ने अब तक पावरफुल बैटरी बैकअप वाले फोन, टैबलेट और स्‍मार्टफोन बनाता रहा है. अब यह कंपनी एक ऐसा फोन लाने की तैयारी में है जिसमें 22,000mAh पावरफुल बैटरी होगा. हैरान होने की जरुरत नहीं है. यह सही है. यह मोबाइल फोन अब तक का सबसे ज्‍यादा क्षमता वाला स्‍मार्टफोन साबित होगा.

रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन की तस्वीरें और कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है.

GSMArena ने Doogee V Max की तस्वीरें और कई स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस अपकमिंग फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका विशाल बैटरी पैक होगा. इस स्मार्टफोन में 22,000mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी.

दावा किया गया है कि बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जो इतनी विशाल बैटरी के लिए कहीं न कहीं बहुत कम प्रतीत होता है. हालांकि, रिपोर्ट का कहना है कि फुल चार्ज होने पर यह “आम उपयोग” के साथ 6-10 दिनों का कुल बैकअप, 100 घंटों की कॉलिंग और 64 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम होगा.

अन्य स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है, जैसे स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.58-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC दिया जा सकता है, जिसे 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. इस स्टोरेज को TF कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. स्मार्टफोन Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आ सकता है.

READ:  Sanchar Sathi: गुम या चोरी मोबाइल ढूंढ निकालेगी सरकार की नई संचार साथी पोर्टल

रिपोर्ट आगे बताती है कि Doogee V Max स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी (सैमसंग S5KHM2SP03), 20MP नाइट विजन (सोनी IMX350) और 16MP अल्ट्रावाइड यूनिट से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें 32MP सेल्फी कैमरा (Sony IMX616, 90° FOV) होने का दावा भी किया गया है, जिसे नॉच में फिट किया जाएगा.

वहीं, तस्वीरों से पता चलता है कि इसके बैक पैनल में लेदर के समान फिनिश होगी और इसका डिजाइन पूरी तरह से पिछले साल लॉन्च हुए एक वर्टू (Vertu) फोन से प्रेरित होगा.

Doogee V Max की कुल मोटाई 27.3mm बताई गई है. हालांकि, फोन के वजन के बारे में जानकारी इस रिपोर्ट में मौजूद नहीं थी.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: