Ranchi: पश्चिम बंगाल में Mamta Banerjee की सरकार के साथ तनातनी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने काट निकाला है. खबरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बंगाल में जनसभा करेंगे.
इसके लिए उनका हेलिकॉप्टर बंगाल की सीमा से सटे Jharkhand में उतरेगा. यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री योगी बंगाल के पुरूलिया जाएंगे.
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर Bokaro जिले के नगेन में उतारने का तैयारी है. यहां से पुरूलिया नजदीक है. और सड़क मार्ग से कुछ ही देर में पहुंचा जा सकता है.
दरअसल रविवार को बंगाल की सरकार ने योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को बंगाल में उतरने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा था कि वे बहुत जल्दी बंगाल आएंगे.
हेलिकॉप्टर लैंडिग की तैयारी पूरी
खबरों के मुताबिक मंगलवार को बीजेपी के मुख्यमंत्री की पुरूलिया में जनसभा होगी. सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिग को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर रखी है.
सोमवार को चास अनुमंडल अधिकारी सतीश चंद्रा के अलावा स्थानीय पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने लैंडिंग स्थल का जायजा लिया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष विश्वप्रिय राय चौधरी भी मौजूद थे.
उन्होंने मीडिया से कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री Mamta Banerjee खुद अराजक स्थिति बना रही हैं. मुख्यमंत्री होते हुए भी वह गड़बड़ियों को छुपाने के लिए धरने पर बैठ गई हैं.
मैं बंगाल दोबारा कार्यक्रमों में जरुर आउंगा और आपके साथ इस अराजक, संविधान विरोधी सरकार का डटकर मुकाबला करने के लिए आपके साथ सड़कों पर इस लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2019
पूरे देश को बंगाल की धरती पर गौरव की अनुभूति होती है लेकिन बंगाल के अंदर आज जो कुछ भी चल रहा है उसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
मैं आप सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करुंगा कि आप लोकतांत्रिक तरीके से टीएमसी की गुंडागर्दी वाली सरकार का मुकाबला कीजिये।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2019
बीजेपी नेता ने भी यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग भाजपा के नेताओं को सुनना चाहते हैं, लेकिन वहां की सरकार जनता को भाजपा नेताओं से दूर करना चाहती है. लेकिन बीजेपी यह होने नहीं देगी. हमारी लड़ाई कुशासन के खिलाफ है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बंगाल में पंचायत का चुनाव जीतने वाले बीजेपी के बहुत प्रतिनिधि टीएमसी के हमले और डर से झारखंड में ठौर ले रखा था. तब भी झारखंड और बंगाल में बीजेपी के नेताओं ने टीएमसी और उसकी सरकार के खिलाफ तीखी आलोचना की थी.