News Highlights
up board result 2021 date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board Result 2021 kab aayega) जारी होने की तारीख (UP Board Result 2021 Date) आज घोषित की जा सकती है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं रोल नंबर जानने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है. 10वीं के विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
UP Board Result 2021 kab aayega
उम्मीद की जा रही है कि पहले 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और उसके बाद 12वीं का रिजल्ट जारी होगा. 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
up board result 2021 date
बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. वहीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन नीति पहले ही जारी कर दी गई है. ऐसे में 10वीं व 12वीं के 56 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि 25 जुलाई (up board result 2021 date) तक यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित (UP Board10th,12th Result 2021) होने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.
नहीं जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट
परीक्षा रद्द होने के बाद 10वीं के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जा रह है. किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा. यूपी बोर्ड सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा(UP Board10th,12th Result 2021) . इसलिए इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगा.
इस फार्मूले तहत तैयार किया जा रहा 10वीं का रिजल्ट
10वीं के छात्रों का मूल्यांकन 50-50 के फार्मूले पर किया जाएगा. इसमें 50 फीसदी नंबर नौवीं की फाइनल परीक्षा में मिले अंक के आधार पर दिए जाएंगे, जबकि 50 फीसदी नंबर 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे.
इस तरह से पास होंगे 12वीं के छात्र
यूपी बोर्ड की ओर से जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 12वीं का रिजल्ट छात्रों के 10वीं बोर्ड और प्री बोर्ड में मिले नंबरों और 11वीं के मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा. 10वीं की बोर्ड परीक्षा को 50 फीसदी, 10वीं की प्री-बोर्ड को 10 फीसदी और 11वीं की परीक्षा में मिले नंबरों को 40 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.
ऐसे जान सकते हैं अपना रोल नंबर
– सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
– होम पेज पर महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
– इसमें 10 जुलाई 2021 तारीख के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज ओपन होगा.
– यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य सूचनाएं दर्ज करें.
– अब स्क्रीन पर अपना रोल नंबर देख सकते हैं.
– इसे नोट करने के साथ प्रिंट भी निकाल सकते है.