Ranchi: मैसिमो बैटरी एक शक्तिशाली और वर्ल्डवाइड एनर्जी स्टोरेज सोल्यूसन के तौर पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. कमाल का यह बैटरी, अब झारखंड के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हो गया है. अब राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के ग्राहक दुनिया के लोगों के जैसा मैसिमो बैटरी का इस्तेमाल करके लांग परफॉरमेंस, लांग बैटरी लाइफ और स्टेबिलिटी का फायदा ले सकते हैं.
रांची के अरगोडा में मैसिमो बैटरी का ब्रांच शुरू हो गया है. इस मौके पर मैसिमो बैटरी के नेशनल हेड विनय प्रताप सिंह, डिस्ट्रीब्यूशन हेड पंकज क्षत्रिय भी मौजूद थे. उन्होंने ब्रांच का ऑपनिंग करते हुए मैसिमो बैटरी की गुणवत्ता की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यहां इन्वर्टर बैटरी, ऑटोमोटिव और टू-व्हीलर बैटरी की पूरी रेंज उपलब्ध है. कंपनी की सर्विस पॉलिसी की जानकारी देते हुए कहा कि मैसिमो बैटरी अपने बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस के लिए जानी जाती है.
मैसिमो बैटरी हैदराबाद में Zunax Energy Products LLP द्वारा निर्मित है.
मैसिमो बैटरी के रिलनल हेड केबी शर्मा ने बताया कि कंपनी बहुत ही कम समय में बिहार-झारखंड में संपूर्ण बाजार में अपनी भागीदारी निश्चित करने जा रही है.
इस अवसर पर झारखंड के एनिया मैनेजर मोती शंकर झा, संजीव कुमार, बिहार के एरिया मैनेजर अमित श्रीवास्तव, अभय कुमार और मनीष कुमार भी उपस्थित थे.