Bhagalpur: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे नहीं रहे. उनका निधन JLNMCH हो गया है. जानकारी के अनुसार उन्हे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें भागलपुर के JLNMCH के आईसीयू में भर्ती कराया गया. मगर आईसीयू में कोई डॉक्टर नहीं था. इसके कारण उनकी मौत हो गयी.
परीजनों का कहना है मंत्री के भाई छटपटा रहे थे. मौत से पहले ICU में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इस बात को लेकर अस्पताल में परिजनों ने बहुत हंगामा किया.
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) में शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्री के भाई निर्मल चौबे को हार्ट अटैक के बाद लाया गया, लेकिन इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में सीनियर डॉक्टर नहीं मिले.
लापरवाही के आरोप में दो डॉक्टर सस्पेंड
एयरफोर्स से रिटायर्ड निर्मल चौबे की हालत को जूनियर रेजिडेंट ने भी गंभीरता से नहीं लिया. शाम सात बजे मौत के आधे घंटे बाद अस्पताल में लोगों ने जमकर हंगामा शुरू किया और यह साढ़े 8 बजे तक चलता रहा. लापरवाही पर भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक से अपने सामने ऑन ड्यूटी दो जूनियर डॉक्टरों का निलंबन करवाया. ICU इंचार्ज के निलंबन पर लोग अड़े रहे, हालांकि रात साढ़े 8 बजे लाश निकलने के बाद भीड़ लौट गई.