Infinix Note 12i: अगर आप बेहतर गेमिंग मोबाइल हैंडसेट की तलाश कर रहे हैं तो उसका डिस्प्ले अच्छा होना चाहिए. गेमर्स एमोलॉयड डिस्प्ले को उम्दा मानते हैं. लेकिन अभी तक एमोलॉयड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन प्रीमियम फोन्स के साथ ही आते रहे हैं. लेकिन अब इनफिनिक्स 10 हजार रुपये (Under 10000 best mobile) से कम बजट में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले वाले एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.
यहां बात बात कर रहे हैं Infinix Note 12i की. कंपनी ने इसे 25 दिसंबर को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है. फोन के फीचर्स इस बजट में गेमर्स को पसंद के लायक है. इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. 7 जीबी रैम है. आइए विस्तार से जानते हैं इनफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में क्या खास है.
Infinix Note 12i का स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स नोट12i में ग्राहकों को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले मिलेगी जो 60 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 4GB रैम और 3 जीबी की वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलेगा. यानी आप रैम को 7 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और एक AI लेंस है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा इंफिनिक्स नोट 12i में दिया गया है. ये स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है को 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Infinix Note 12i की कीमत और Jio offer
Infinix Note 12i को कंपनी नी जियो ऑफर के साथ लॉन्च किया है. हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल की जाएगी. यहां पर इस 10,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. इसके साथ जियो ऑफर शामिल है. इस ऑफर के साथ Infinix Note 12i सिर्फ 9999 रुपये में आपकी हो जाएगी. इसके लिए आपको बस एक महीने तक जियो सिम कार्ड प्राइमरी नेटवर्क के तौर पर इस्तेमाल करना होगा. तब आपको 1000 रुपये का कैशबैक का एक्ट्रा फायदा मिलेगा.