Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक सनकी सांड ने हमला कर दो लोगों को पटक कर मार डाला. यह घटना साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास की है. घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप शुक्रवार को अहले सुबह करीब 5:30 बजे एक सांड अचानक सड़कों पर तांडव मचाने लगा. सांड ने आते-जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया. इसी दौरान सांड ने दो लोगों को पटककर रौंद दिया.
पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अशोक अग्रवाल और राज किशोर अग्रवाल के रूप में हुई है.
घटना के बाद पुलिस ने सांड को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है. साथ ही जुस्को को भी खबर दे दी गई है. फिलहाल सांड को काबू में करने का प्रयास जारी है. घटना के बाद साकची शीतला मंदिर मंडी इलाके में सनसनी फैल गई है.