Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

U19T20WorldCup: भारत की बेटियों ने जीता विश्व कप, BCCI ने 5 करोड़ रुपये पुरस्‍कार देने का ऐलान किया

U19T20WorldCup: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया

U19T20WorldCup: भारतीय महिला टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने महिला U19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है.

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड ने खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.

टीम इंडिया ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पहल इंग्लैंड को 68 रनों पर ऑलआउट किया और इसके बाद सिर्फ 2 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और इस तरह पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की तरह भारत ने आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 भी जीतते हुए इतिहास रचा.

शेफाली ने दी तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर जड़ा चौका

बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान शेफाली वर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद वह और उनकी पार्टनर श्वेता सहरावत 20 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं.

शेफाली ने 11 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ा तो श्वेता ने 6 गेंदों में एक चौका की मदद से 5 रन ठोके, लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से एक यह अच्छी शुरुआत हो गई.

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस अंग्रेज

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. कप्तान शेफाली के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही भी साबित किया. खासकर टिटास साधू ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए.

READ:  Upendra Kushwaha का आरोप भोजपुर में काफिले पर हमला हुआ, तेजस्‍वी बोले- प्रशासन कार्रवाई करेगी

उन्होंने इंग्लिश टीम को पहला झटका देते हुए लिबर्टी हीप को खाता खोलने से पहले ही कॉट एंड बोल्ड किया, जबकि इसके बाद अर्चना देवी ने निआम हॉलैंड (10) को क्लीन बोल्ड और कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस (4) करते हुए स्कोर 15 रनों पर 3 विकेट कर दिया.

लगी विकेटों की झड़ी, टिटास-अर्चना और पार्शवी का खौफ

इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई। रियान मैकडॉनल्ड गे (19), एलेक्सा ग्रूव्स (11) और सोफिया स्मेल (11) रन नहीं बनातीं तो इंग्लैंड की हालत और भी खराब होती. भारतीय गेंदबाजों की खौफ का आलम यह था कि पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा, जबकि कुल 8 चौके ही लगे. भारत के लिए टिटास साधू ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए तो अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 और पार्शवी चोपड़ा ने 4 आवेर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके.

सौम्या तिवारी की गजब की फील्डिंग

इनके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली और सोनम यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. इस तरह इंग्लैंड की पारी 17.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 68 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की इस दौरान फील्डिंग जबरदस्त रही. सौम्या तिवारी ने जोसी ग्रूव्स को करिश्माई तरीके से रन आउट किया तो रिचा घोष ने सुपरमैन के अंदाज में हना बेकर को स्टंप आउट किया.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d