Ranchi: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दर्ज कराए गए मानहानि की सुनवाई मंगलवार को सिविल कोर्ट में हुई. सब जज प्रथम वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने सुनवाई के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए प्रतिवादी बनाए गए ट्विटर और फेसबुक को नोटिस भेजा.
नोटिस फेसबुक और ट्विटर के कैलिफोर्निया और सन फ्रांसिस्को स्थित विदेशी कार्यालय में भेजे गए हैं. एक नोटिस स्पीड पोस्ट, दूसरा ईमेल और तीसरा कोर्ट परिसर स्थित डिस्पैच कार्यालय के जरिए भेजे गए हैं. यह पहला मौका है जब रांची सिविल कोर्ट ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के माध्यम से विदेशी कार्यालय के पते पर नोटिस भेजा है.
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले में दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विदेशी प्रतिनिधि अदालत में हाजिर होकर पक्ष रखें. अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी.