Twitter Blue Tick: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने भारत में ट्विटर ने ब्लू टिक के प्रीमियम पेड सब्सक्रिप्शन को लॉन्च कर दिया है. भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे. वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है. यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है.
बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था. इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था.