Ranchi: त्योहारी सीजन के बीच झारखंड की राजधानी रांची में बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक को 4 एस ऑटोमोबाइल्स में लॉन्च किया गया. स्कूटर को लॉन्च सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया. मौके पर 4 एस ऑटोमोबाइल्स शो रूम्स के पार्टनर्स प्रभात कुमार सिंह, संजय अग्रवाल, सरोज अग्रवाल और अग्रवाल मौजूद थे. इस दौरान टीवीएस कंपनी के एरिया मैनेजर उग्रेस कुमार, टेरिटरी मैनेजर अभिमन्यु सिकवार, पार्षद अरूण झा समेत कई लोग शामिल थे.
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल वाहनों के ज्यादा इस्तेमाल से प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए. सरकार भी इसके लिए ट्रैक्स में छूट और सब्सिडी देती है.
वहीं टीवीएस आईक्यूब के प्रभारी ने बताया कि टीवीएस भविष्य की जरूरत और युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूटर का निर्माण किया है. इसमें एलसीडी डिजिटर स्पीडोमीटर, मल्टीपल राइड मोड्स आधुनिक इंजन, साइड स्टैंड इंडीकेटर, आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला अंडरसीट स्टोरेज आदि सुविधाएं हैं. स्कूटर में पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड मीटर लगे हुए हैं.