Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

एक करोड 65 लाख रुपये की टीवी लॉन्‍च, जानें Asus ProArt Cinema PQ07 की खासियत

एक करोड 65 लाख रुपये का टीवी लॉन्‍च, जानें Asus ProArt Cinema PQ07 की खासियत

Asus ने एक ऐसा टीवी लॉन्‍च किया है, जिसकी कीमत 200,000 डॉलर (लगभग 1,65,80,300 रुपये) है. असूस की Asus ProArt Cinema PQ07 डिस्प्ले हाई एंड कैटेगरी में आती है, जिसे बाजार में पेश किया गया है. यह असूस ब्रांड का लेटेस्ट प्रीमियम डिस्प्ले है. इसमें 135 इंच की माइक्रो एलईडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है. यह मॉडल जून 2023 में Computex 2023 में शोकेस किया गया था. अब इस प्रीमियम डिस्प्ले के ज्यादा फीचर्स सामने आए हैं.

यहां हम आपको Asus ProArt Cinema PQ07 डिस्प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कई जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

Asus ProArt Cinema PQ07 की कीमत और उपलब्धता

Asus ProArt Cinema PQ07 की कीमत 200,000 डॉलर (लगभग 1,65,80,300 रुपये) है जो कि एक हाई एंड कैटेगरी में आती है. माइक्रो एलईडी मॉडल अभी भी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. Asus ProArt Cinema PQ07 की रिलीज और ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Asus ProArt Cinema PQ07 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Asus ProArt Cinema PQ07 में 135 इंच की माइक्रो एलईडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है. इसमें लो 0.78 मिमी पिक्सेल पिच आता है. मॉड्यूलर डिजाइन के चलते कई साइज और रेशियो का सपोर्ट मिलता है.

इसमें 4K रेजॉल्यूशन दिया गया है और यह OLED डिस्प्ले जैसा हाई कंट्रास्ट रेशियो प्रदान कर सकता है. यह माइक्रो एलईडी टेक्नोलॉजी के चलते बेहतर फंक्शन प्रदान करता है. यह 2,000 निट्स की फुल ब्राइटनेस प्रदान करता है. डिस्प्ले में 95% DCI-P3 कलर गेमुट ​​​​कवरेज और रिफ्रेश रेट 60Hz तक है.

READ:  ट्विटर ब्लू टिक पेड सब्‍सक्रिप्‍शन भारत में शुरू, यूजर को देने होंगे हर महीने 900 रुपये

Asus ProArt Cinema PQ07 डिस्प्ले लाइव स्ट्रीमिंग, वर्चुअल प्रोडक्शन, होम सिनेमा और व्हीकल ड्राइविंग सिमुलेशन समेत अन्य कार्यों के लिए एक डिवाइस के तौर पर बेहतर विकल्प है. वर्तमान में बाजार में बहुत कम माइक्रो एलईडी मॉडल उपलब्ध हैं

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: