Raipur (Agencies) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दुर्ग-भिलाई के बड़े शराब कारोबारी (Trilok Singh Dhillan) त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ़ पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में चल रही गिरफ्तारी की यह एक और कड़ी है.
सूत्रों के मुताबिक ढिल्लन का कारोबार छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और पंजाब में भी फैला हुआ है. इससे पहले शराब घोटाले में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो 5 दिन की ईडी रिमांड पर है.
दूसरी ओर, शराब घोटाले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आए एक बड़े अफसर ने राहत पाने की मंशा से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उनके अलावा भिलाई के एक कारोबारी और मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के संचालक ने भी याचिका दायर की है.
1 thought on “छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ का शराब घोटाला मामले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन गिरफ्तार”