New Delhi: मार्च महीने के दूसरे सप्ताह की शुरूआत में भी गोल्ड की कीमत में गिरावट आई है. हालांकि ये गिरावट काफी समय से लगातार बनी हुई है. एक्सपर्ट की मानें तो गोल्ड की कामतें प्रति 10 ग्राम 41 हजार तक आ सकती हैं. सोमवार को जहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में गिरावट आई है वहीं 22 कैरेट से 18 कैरेट गोल्ड के दाम थोड़े बढ़ गए हैं.
सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव प्रति 10 ग्राम गिरकर 44,114 रुपए पर ठहर गया है. वहीं 18 कैरेट गोल्ड का भाव 41 रुपए के बढ़त के साथ 35,313 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले इसकी कीमत 35,272 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 43,680 रुपए प्रति ग्राम पर आ गई है.
ध्यान देने वाली बात है कि ज्वैलरी 22 कैरेट या इससे नीचे की ही बनती है. 22 कैरेट ज्वैलरी के भाव के साथ मेकिंग चार्ज पर 3 प्रतिशत का GST लगता है. देखा जाय तो पिछले 8 महीने में गोल्ड के भाव 12 हजार रुपए से ज्यादा गिर गए हैं.
चांदी की कीमतों में उछाल
इधर चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. आज चांदी 587 रुपए की बढ़त के साथ 65,534 प्रति किलो पर पहुंच गई है. इससे पहले चांदी 64,947 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थीं.