Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

भोजपुरी फिल्म ‘इश्क़’ का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्म 'इश्क़' का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी रॉकिंग स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और सुपर हॉट काजल राघवानी की रोमांटिक फिल्म ‘इश्क़’ का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर आज इंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज हो गया है, जो बेहद धमाकेदार और दिल छू लेने वाला है. इस ट्रेलर में प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी की लाजवाब लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ में चिंटू के एक्शन का तड़का ट्रेलर को और भी खास बना रहा है, जो दर्शकों को फिल्म के रोमांच की एक झलक दिखा रहा है.

लीड रोल में विक्रांत सिंह राजपूत और शुभी शर्मा

लेखक निर्देशक और निर्माता राजकुमार आर पांडे की इस खूबसूरत फिल्म ‘इश्क़’ में फिटनेस स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और खूबसूरत अभिनेत्री शुभी शर्मा भी अहम किरदार में हैं, लेकिन अगर हम बात फिल्म के ट्रेलर की करें तो शुरू से अंत तक इसमें काजल और चिंटू के बीच की लव केमिस्ट्री आकर्षित करने वाली है. हर बार की तरह इस बार भी चिंटू के डायलॉग्स और काजल राघवानी की शोख अदाएं दर्शकों को दीवाना बना देने वाली है.

फिल्म का गाना भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस फिल्म में फिल्माए गए लव सींस के साथ-साथ अन्य इस फिल्म की भव्यता को और बढ़ाने वाले हैं जिस वजह से इस ट्रेलर को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और कहा यह भी जा रहा है कि यह पिछले कई दशकों में भोजपुरी के सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक फिल्म होने वाली है.

फिल्म के ट्रेलर का क्लाइमैक्स इसके प्रति और भी उत्सुकता को बढ़ाने वाला है, जिसके लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. वैसे आपको बता दें कि ‘इश्क’ के लेखक – निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं.

फिल्म में एक से बढ़कर एक सुरीले गीत हैं. इसके गीतकार राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं. संगीत राजकुमार आर पांडेय का है. डीओपी महेश वेंकट हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह राजपूत, राज प्रेमी और अन्य हैं संकलन गुरजंट सिंह और कला नजीर शेख और प्रोडक्शन हेड आशीष दुबे हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply