झारखंड में टोटेमिक कुरमी/कुडमी समुदाय के लोग कई दशकों से एसटी सूची में शामिल होने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन को तेज करने के लिए कुडमी बहुल गांवों में मुहिम तेज कर दी गई है. रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के पतराहातु गांव में टोटेमिक कुडमी समाज की एक बैठक हुई. इसमें कई गांव के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कुडमाली लोक गायिका अंबा महतो के क्रांतिकारी कुडमाली लोकगीतों ने जोश भरने का काम किया.
सुभाष शेखर
पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्पी है.
1 thought on “ST List में शामिल होने के लिए क्रांतिकारी गीतों से एकजुट हो रहे टोटेमिक कुडमी”