Ranchi: झारखंड के कई जिलों में आज का मौसम ठीक नहीं रहेगा. आसमान में बादल छाये हुए हैं. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले एक-दो घंटों में राज्य के कई जिलों के कुछ भागों में बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि होने की आशंका है. मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी कर यह जानकारी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर लोग सावधानी बरते और सतर्क रहें.
झारखंड के इन जिलों के लिए जारी है अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रामगढ़, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम जिलों के कुछ भागों में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवा चल सकती है. इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। वज्रपात और ओला गिरने की भी आशंका है.
झारखंड के कई जिलों में 11 मार्च से बारिश वज्रपात और ओले पड़ रहे हैं. झारखंड में मौसम का ऐसा हाल 14 मार्च तक जारी रहने की उम्मीद की जा रही है.