Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तृण मूल कांग्रेस की आपात कालीन बैठक बुलाई है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई से मिली है.
बता दें कि पिछले दिनों टीएमसी के नेता शुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से बगावत कर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद टीएमसी के कई सांसदों और विधायकों के बगावती सुर तल्ख हो गए. बंगाल में ममता के खिलाफ पोस्टरबाजी भी की गई.
आगामी बंगाल चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के लिए नेताओं का बगावत मुश्किलें पैदा कर रहा है. वहीं बीजेपी यहां अपने झंडे गाड़ने में लगा हुआ है. यहां गृहमंत्री अमित शाह का दौरा होना है. ऐसे में ममता बनर्जी के लिए पार्टी को एकजुट रखना बड़ी चुनौती है. इन्हीं सब बातों के लिए उन्होंने आज टीएमसी की आपातकालीन बैठक बुलाई है.