Naxalist Arrested in Jharkhand: लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के इशारे पर शनिवार रात बड़ी वारदात करने पहुंचे तीन हार्डकोर उग्रवादियों को कुडू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने आज सुबह इसकी पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि यह हथियारबंद हार्डकोर उग्रवादी प्लसर मोटरसाइकिल से कुड़ू आए थे. एक मुखबिर ने जैसे ही यह सूचना एसपी आर रामकुमार को दी, उन्होंने फौरन अलर्ट किया. इसके बाद सामान्य लिबास में जवानों को तैनात कर किया गया. कुडू ब्लॉक मोड़ के पास तीनों को दबोच लिया गया. इनके बाद दो हथियार मिले हैं.
कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि इनसे महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. अब एरिया कमांडर कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
1 thought on “लोहरदगा में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार”