Indore: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर इस समय मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ दिख रही है. इस बीच राज्य में विभिन्न हिस्सों में चुनाव ड्यूटी में तैनात 3 अधिकारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 1 चुनाव अधिकारी की गुना में और 2 की इंदौर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
गुना में चुनाव अधिकारी की मौत
बमोरी विधानसभा के परांठ मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को लाइन में लगा रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. गुना के अलावा इंदौर में भी दो चुनाव अधिकारियों की मौत हुई है.
One Election Commission official in Guna, and two in Indore have passed away due to cardiac arrest #MadhyaPradeshElections
— ANI (@ANI) November 28, 2018
कटनी के डीएसपी मनोज वर्मा सस्पेंड
इंदौर में अधिकारी के खराब स्वास्थ्य और गुना में एक अधिकारी की मौत के बीच कटनी जिले से ट्रांसफर किए गए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण न करने पर उन्हें मंगलवार को निलंबित किए जाने की भी खबर है. पुलिस मुख्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कटनी के उपाधीक्षक मनोज वर्मा का 24 नवंबर को पुलिस मुख्यालय भोपाल के लिए ट्रांसफर किया गया था, लेकिन मनोज वर्मा द्वारा आदेश की अवहेलना कर नियत समय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया, जिसके चलते डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के अंतर्गत अनुशासनहीनता के लिए वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
बता दें मध्य प्रदेश में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीआईएसएफ , BSF, STF सहित 16 कंपनियों के जवान की तैनाती की गई है. वहीं चिन्हित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था वेबकास्टिंग, सीसीटीवी व जवानों के द्वारा की जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने जवान अपनी तैयारी किये हुए है. बता दें राज्य में इस बार कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन मतदाताओं में से 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं.