Gas Cylinder Price Today: जब आज पूरा देश गहरी नींद में था, तब रातों रात केंद्र सरकार ने गैसे सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. इसके बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडेर 209 रुपये महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1731.50 रुपये हो गई है.
इससे पहले सरकार से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी थी. आज जन को मिल रही ये राहत बरकारार रहेगी. गैस के दाम बढ़ने से घरेलू गैस उपभोक्ताओं के बजट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में एक साथ बड़ी बढ़ोतरी की गई है. तेल कंपनियों ने 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी.
कमर्शियल गैस के दाम सितंबर में 158 रुपये हुए थे कम
इससे पहले 1 सितंबर को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती कर दी थी. इस कटौती के बाद दिल्ली में इस गैस सिलेंडर के दाम 1522.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50 से घटकर 1636 रुपये, मुंबई में घटकर 1482 रुपये पर पहुंच गए थे.
सितंबर से पहले अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी. हालांकि ये राहत बहुत देर नहीं तल सकी.
थोड़ी राहत देने के बाद तेल कंपनियों ने फिर से झटका दिया है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर फिलहाल घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले 30 अगस्त को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर लोगों को बड़ी राहत दी. सरकार ने 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दिए.
इस कटौती के बाद सिलेंडर के दाम दिल्ली में 903 रुपये पर पहुंच गए. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती के बाद से ही मांग उठ रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कब कटौती होगी. लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार चुनावी माहौल को देखते हुए इसमें राहत दे सकती है.