Ranchi: किया ने भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को उतार दिया है. तय समय पर रांची में भी नई कार की ऑफिशियल अनावरण किया गया. बताया गया कि कार की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन नई सेल्टॉस की बुकिंग शुरू कर दी गई है. पहले दिन के बुकिंग पर ऑफर भी दिया गया.
कंपनी की ओर से इस एसयूवी में क्या खूबियां दी गई हैं. आप नई सेल्टॉस की बुकिंग कैसे कर सकते हैं. इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं.
सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग
साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स ने इंडिया में अपनी सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की ओर से इस एसयूवी को ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए भी बुक करवाया जा सकता है. रांची में अशोक नगर के होराइजन किया और रातू रोड स्थित शो रूम से नई सेल्टॉस की बुकिंग की जा सकती है.

जुलाई में हुई है पेश
कंपनी ने मिड साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट वैरिएंट को चार जुलाई को ही भारतीय बाजार में पेश किया है. इस एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसके लुक्स को और बेहतर भी किया गया है.
सेल्टॉस फेसलिफ्ट के फीचर्स
किआ ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी हैं, जिसमें से एक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. पहले के मुकाबले नई सेल्टॉस का इंटीरियर काफी प्रीमियम देने की कोशिश की गई है.
एसएयूवी में इंटीरियर के अंदर नई और बेहतर अपहोल्स्ट्री दी गई है. साथ ही ऑडियो को भी बेहतर किया गया है. एसयूवी में अब पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर को भी ऑफर किया जा रहा है.
इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं.
नई सेल्टॉस में 3 पावरट्रेन और 5 ट्रांसमिशन
नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो कि 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलते हैं.
नई सेल्टॉस को कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक, 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया है.
कितनी है सुरक्षित
सेल्टॉस को पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है. कंपनी के मुताबिक इसकी बिल्ड क्वालिटी को पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है. इसके साथ ही इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है.
इन फीचर्स में छह एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही एसयूवी में ADAS जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है.

तीन वेरिएंट में खरीदी जा सकती है किआ फेसलिफ्ट
कंपनी ने अपनी इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन हैं. किआ ने इस नई सेल्टोस को एडीएएस लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है. जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रैकिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसके अलावा इसमें ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ,.1 5l टर्बो पेट्रोल इंजन जो 158hp की पावर जेनरेट करता है. साथ ही इसे पावर ओलिव पेंट स्कीम दी गयी है.