Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

जोहार से अभिवादन करने की अपील कर रहे हेमंत सोरेन, दूसरी ओर जनप्रतनिधियों की बैठक से दूरी बना रहे कांके के अधिकारी

जोहार से अभिवादन करने की अपील कर रहे हेमंत सोरेन, दूसरी ओर जनप्रतनिधियों की बैठक से दूरी बना रहे कांके के अधिकारी

Kanke/Ranchi: झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ की वार्षिक आम सभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अधिकारियों को जोहार कहकर संबोधित करने को कहा था जिसे आम लोग आसानी अधिकारियों के साथ जुड़ सके. लेकिन , आम लोग तो दूर अब पंचायत प्रतिनिधियों की भी अधिकारियों नहीं सुन रहे है.

शनिवार को कांके प्रखंड कार्यालय सभागार में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां प्रखंड के  पंचायत समिति सदस्‍यों की बैठक हुई. पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास, श्रम नियोजन, चिकित्सा, पशुपालन, कृषि, कल्याण, मनरेगा, पीएम आवास आदि के कामकाज पर जब चर्चा हो रही थी तब कई विभागीय पदाधिकारी नदारद रहे. इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जतायी है.

पत्र दे कर दी गयी थी बैठक की सूचना फिर  भी अनुपस्थित रहे कई अधिकारी

अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदा० प्रा०स्वा०केन्द्र,कांके पिठोरिया खेलगांव मेसरा ओ पी के थाना प्रभारी, बाल विकास परियोजना पदा०, प्रखण्ड पशुपालन पदा०,प्रखण्ड पंचायत राज पदा०,प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदा०,प्रखण्ड कल्याण पदा०,प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदा०, प्रखण्ड आपुर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदा०, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदा०,वनो के क्षेत्र पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सभी पर्यवेक्षक, प्रखण्ड सहायक अभियंता विद्युत,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता मनरेगा, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सभी कनीय अभियंता, प्रखण्ड बी०टी०एम० कृषि,प्रखण्ड समन्वयक (SBM-G),प्रखण्ड समन्वयक (PMAYG),प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS) ,प्रभारी प्रखण्ड समन्वयक (15वें वित्त आयोग) आदि को पूर्व में ही पत्र के जरिए सूचना दे दी गई थी. इसके बावजू द कई अधिकारी इस बैठक में अनुपस्थित रहे.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि ठानो मुंडा, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मालती बेक, कांके पिठोरिया खेलगांव के थाना प्रभारी,  बीएसओ संजीत कुजूर, बीसीओ सुदर्शन चौबे, अंचल निरीक्षक बासुकी नाथ टुड्डू, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी सुदीप्ता बरियार सहित प्रखण्ड अंचल के विभागीय पदाधिकारी, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी मनोनित सदस्य आदि मौजूद रहे.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: