Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

‘पठान’ का सबसे बड़ा सरप्राइज सलमान खान नहीं, कोई और है.. वो आमिर खान की..

'पठान' का सबसे बड़ा सरप्राइज सलमान खान नहीं, कोई और है.. आमिर खान की..

Pathaan Movie Biggest surprise: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का सबसे बड़ा सरप्राइज़ क्या है. आप कहेंगे सलमान खान का कैमियो. जी हां, सलमान खान ने इस फिल्म में एक कैमियो जरूर किया है लेकिन सरप्राइज़ सलमान नहीं बल्कि कोई और ही है. दरअसल, शाहरुख खान की ‘पठान’ का सबसे बड़ा सरप्राइज आमिर खान की बहन निखत खान हैं, जिन्होंने इस फिल्म में एक जरूरी किरदार निभाया है.

पठान मूवी में आमिर खान की बहन निखत का कैरेक्‍टर

निखत ने इस फिल्म में एक अफगानी महिला का किरदार निभाया है, जो फिल्म में शाहरुख खान को ‘पठान’ नाम से बुलाती है. निखत को बहुत ज्यादा लोग नही जानते है लेकिन कुछ लोगों ने निखत को फिल्म देखते वक़्त पहचान लिया था. उन लोगों ने थिएटर से निखत की फोटो खींचकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और जब निखत ने उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया, तब ये बात कंफर्म हुई.

‘पठान’ फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की एक बैकस्टोरी है. इसमें बताया जाता है कि शाहरुख़ के किरदार ने कुछ समय के लिए अफगानिस्तान में भी काम किया था. वह काम करते वक़्त उसने अफगानिस्तान के लोगों को एक बड़े हमले से बचाया था, जिसके बाद कबीले की एक उम्रदराज़ महिला जिसका किरदार फिल्म में निखत खान ने निभाया है वो शाहरुख़ को ‘पठान’ नाम से बुलाती है. निखत का पूरा नाम निखत खान हेगड़े है.

निखत खान हेगड़े की फिल्‍में

हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब निखत ने किसी फिल्म में काम किया है. इससे पहले वो ”मिशन मंगल”, ”तान्हाज़ी” और ”सांड की आंख” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने ”स्पेशल ऑप्स 1.5”, ”द गिल्टी माइंड्स” और ”जमाई राजा 2.0” जैसे वेब शोज़ में भी काम किया है. पिछले साल उन्होंने स्टार प्लस के शो ”बन्नी चाउ होम डिलीवरी” से अपना टीव डेब्यू भी किया था.

READ:  क्या जवान के लिए कोरियोग्राफर बनें किंग खान?

निखत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम बतौर प्रोड्यसर बढ़ाया था. उन्होंने ”तुम मेरे हो”, ”हम हैं राही प्यार के”, ”मदहोश” और ”लगान” जैसी फिल्मो को प्रोडूस किया है. इसके अलावा वो मकरंद देशपांडे के डायरेक्शन में बने कुछ नाटकों को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.

पठान मूवी फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन

अब बात पठान की करते है. ”पठान” ने पहले दिन दुनियाभर में 92 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ”पठान” में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “‘पठान’ का सबसे बड़ा सरप्राइज सलमान खान नहीं, कोई और है.. वो आमिर खान की..”

Leave a Reply

%d bloggers like this: