Teacher vacancy in Jharkhand: मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ हेमनà¥à¤¤ सोरेन ने कहा कि इस माह में 25 हजार शिकà¥à¤·à¤•ों की नियà¥à¤•à¥à¤¤à¤¿ पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ (teachers recruitment process) शà¥à¤°à¥‚ हो जाà¤à¤—ी. इसके अतिरिकà¥à¤¤ à¤à¥€ राजà¥à¤¯ में हजारों की संखà¥à¤¯à¤¾ में शिकà¥à¤·à¤•ों की नियà¥à¤•à¥à¤¤à¤¿ (Teacher’s Vacancy in Jharkhand Government) होनी है और इस दिशा में सà¤à¥€ जरूरी कदम उठाठजा रहे हैं.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि आज के दिन शिकà¥à¤·à¤¾ की दिशा में à¤à¤• महतà¥à¤µà¤ªà¥‚रà¥à¤£ कदम उठाया गया है. आज 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ का राजà¥à¤¯à¤¸à¥à¤¤à¤°à¥€à¤¯ शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठहà¥à¤† है. आने वाले समय में à¤à¤¾à¤°à¤–ंड में और 5 हजार विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ को उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ (सà¥à¤•ूल ऑफ à¤à¤•à¥à¤¸à¥€à¤²à¥‡à¤‚स) के रूप में अपगà¥à¤°à¥‡à¤¡ किया जाà¤à¤—ा. सà¤à¥€ उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ के पà¥à¤°à¤¾à¤šà¤¾à¤°à¥à¤¯ à¤à¤µà¤‚ शिकà¥à¤·à¤•ों को राजà¥à¤¯ सरकार दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ आईआईà¤à¤® से सीबीà¤à¤¸à¤ˆ कोरà¥à¤¸ के अनà¥à¤°à¥‚प पà¥à¤°à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤£ दिलाया गया है.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि à¤à¤¾à¤°à¤–ंड के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मजदूर à¤à¤µà¤‚ किसान सहित सà¤à¥€ वरà¥à¤—-समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को गà¥à¤£à¤µà¤¤à¥à¤¤à¤¾à¤ªà¥‚रà¥à¤£ शिकà¥à¤·à¤¾ उपलबà¥à¤§ कराना हमारी सरकार की सरà¥à¤µà¥‹à¤šà¥à¤š पà¥à¤°à¤¾à¤¥à¤®à¤¿à¤•ताओं में से à¤à¤• है. हमारी सरकार निरंतर राजà¥à¤¯ में शिकà¥à¤·à¤¾ वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾ को सà¥à¤¦à¥ƒà¤¢à¤¼ करने हेतॠपà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¬à¤¦à¥à¤§à¤¤à¤¾ के साथ कारà¥à¤¯ कर रही है.
उकà¥à¤¤ बातें मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ हेमनà¥à¤¤ सोरेन ने आज ठाकà¥à¤° विशà¥à¤µà¤¨à¤¾à¤¥ शाहदेव उचà¥à¤š विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯, जगनà¥à¤¨à¤¾à¤¥à¤ªà¥à¤°, धà¥à¤°à¥à¤µà¤¾ में सà¥à¤•ूली शिकà¥à¤·à¤¾ à¤à¤µà¤‚ साकà¥à¤·à¤°à¤¤à¤¾ विà¤à¤¾à¤— दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ आयोजित 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ के राजà¥à¤¯à¤¸à¥à¤¤à¤°à¥€à¤¯ शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठसमारोह को संबोधित करते हà¥à¤ कही. मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने इस अवसर पर 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ के उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ समारोह में शामिल सà¤à¥€ लोगों को शà¥à¤à¤•ामनाà¤à¤‚ दीं.
शिकà¥à¤·à¤¾ के माधà¥à¤¯à¤® से हर चीज हासिल की जा सकती है
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि आज विशेष रूप से शिकà¥à¤·à¤¾ की दिशा में सरकार ने महतà¥à¤¤à¥à¤µà¤¾à¤•ांकà¥à¤·à¥€ कदम उठाया है और यह कदम सरकार की पंचायत तक जाà¤à¤—ी. इसमें सबसे अहम à¤à¥‚मिका शिकà¥à¤·à¤¾ विà¤à¤¾à¤— और शिकà¥à¤·à¤•ों का होगा.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि हम राजà¥à¤¯ के गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े और मजदूर के बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को कैसे बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ उपलबà¥à¤§ करा सकें. राजà¥à¤¯ में वरà¥à¤·à¥‹à¤‚ से चली आ रही पिछड़ेपन की समसà¥à¤¯à¤¾ को कैसे खतà¥à¤® करें, इस निमितà¥à¤¤ लगातार मंथन करते आ रहे हैं.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि शिकà¥à¤·à¤¾ à¤à¤• à¤à¤¸à¤¾ शसà¥à¤¤à¥à¤° है, जिसके माधà¥à¤¯à¤® से हर चीज हासिल की जा सकती है. à¤à¤¾à¤°à¤–णà¥à¤¡ में शिकà¥à¤·à¤¾ की बेहतरी के लिठà¤à¤¸à¥‡ कारà¥à¤¯ सबसे पहले पà¥à¤°à¤¾à¤¥à¤®à¤¿à¤•ता के आधार पर करना चाहिठथा, जो बहà¥à¤¤ विलंब से शà¥à¤°à¥‚ हो रहा है.

मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि आज हम मातà¥à¤° 4 से 5 हजार सà¥à¤•ूलों को उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ में तबà¥à¤¦à¥€à¤² करने की बात करते हैं, जबकि à¤à¤¾à¤°à¤–ंड में 35 हजार से अधिक सà¥à¤•ूल हैं. इन सà¥à¤•ूलों में जिस तरह से वरà¥à¤·à¥‹à¤‚ से पढ़ाई की सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ बनी रही, अब उसे बदलने का कारà¥à¤¯ हो रहा है.
शिकà¥à¤·à¤¾ के कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में नया आयाम जोड़ने की कोशिश
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि हमने शिकà¥à¤·à¤¾ के कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में नया आयाम जोड़ने की कोशिश की है. हमारी सरकार ने वरà¥à¤·à¥‹à¤‚ से लंबित पारा शिकà¥à¤·à¤•ों की समसà¥à¤¯à¤¾à¤“ं का समाधान किया है. शिकà¥à¤·à¤¾ वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤“ं में सà¥à¤§à¤¾à¤° समय की मांग है. आज पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता का दौर है. पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता के इस दौर में राजà¥à¤¯ के सà¥à¤•ूलों में अधà¥à¤¯à¤¯à¤¨à¤°à¤¤ बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ देना अतà¥à¤¯à¤‚त आवशà¥à¤¯à¤• है.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि हम अपने ततà¥à¤•ालीन शिकà¥à¤·à¤¾ मंतà¥à¤°à¥€ जगनà¥à¤¨à¤¾à¤¥ महतो जी, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका à¤à¥€ शिकà¥à¤·à¤¾ की बेहतरी के लिठनिरंतर पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ रहा है. आज इस मौके पर हम उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ नमन करते हैं. आज पहले चरण में 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ का उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ हà¥à¤† है. लेकिन मà¥à¤à¥‡ जो जानकारी मिली है अà¤à¥€ à¤à¥€ कई सà¥à¤•ूल हैं, जहां कà¥à¤› कारà¥à¤¯ बाकी है. विà¤à¤¾à¤— उन कारà¥à¤¯à¥‹à¤‚ को निशà¥à¤šà¤¿à¤¤ रूप से समय अवधि के अंदर पूरà¥à¤£ करे. अब यह कदम आगे बढ़ चà¥à¤•ा है. यह रà¥à¤• न पाà¤. इसके लिठहर संà¤à¤µ पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ शिकà¥à¤·à¤¾ विà¤à¤¾à¤— करे. ताकि राजà¥à¤¯ के बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को बदलते समय के अनà¥à¤°à¥‚प शिकà¥à¤·à¤¾ देकर उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ के समकà¥à¤· खड़ा किया जा सके.

सà¥à¤•ूल पà¥à¤°à¤¬à¤‚धन समिति की à¤à¥‚मिका अहम
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि राजà¥à¤¯ के सà¥à¤•ूलों में शिकà¥à¤·à¤•ों की कमी है. कई अड़चनें, कई बाधाओं की वजह से शिकà¥à¤·à¤•ों की नियà¥à¤•à¥à¤¤à¤¿ नहीं हो पाई. लेकिन इस समसà¥à¤¯à¤¾ का समाधान निकाला जा चà¥à¤•ा है.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि सà¥à¤•ूलों के संचालन के लिठसà¥à¤•ूल के अंदर à¤à¤• पà¥à¤°à¤¬à¤‚धन समिति है. उन सà¤à¥€ से आगà¥à¤°à¤¹ होगा कि वे à¤à¥€ उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ में बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ के लिठअहम à¤à¥‚मिका निà¤à¤¾à¤à¤‚, ताकि सà¥à¤•ूलों का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सके. सरकार आधारà¤à¥‚त संरचना, शिकà¥à¤·à¤•, किताबें, कपड़े, वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤à¤‚ दे सकती है.
पà¥à¤°à¤¬à¤‚धन समिति सà¥à¤¨à¤¿à¤¶à¥à¤šà¤¿à¤¤ करें कि इन सà¤à¥€ संसाधनों के साथ बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ सà¥à¤•ूलों मिले. जो सà¥à¤•ूल बेहतर पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ करेगा. समय-समय पर उसका आकलन कर उस विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ के बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ और शिकà¥à¤·à¤•ों को पà¥à¤°à¤¸à¥à¤•ृत किया जाà¤à¤—ा.
बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ के पढ़ाई में कोई बाधा उतà¥à¤ªà¤¨à¥à¤¨ न हो, इसका हो रहा है पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ हेमनà¥à¤¤ सोरेन ने कहा कि आज 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ में सीबीà¤à¤¸à¤ˆ की तरà¥à¤œ पर पठन-पाठन कारà¥à¤¯ शà¥à¤°à¥‚ हो रहा है, लेकिन अà¤à¥€ कई मंजिल पार करनी है. हम गरीबों को बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ देने की बात करते हैं. आदिवासी, दलित, पिछड़ों को अचà¥à¤›à¥€ शिकà¥à¤·à¤¾ देने की बात करते हैं. लेकिन जो दो कमरों में शिकà¥à¤·à¤¾ देने की वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾ पूरà¥à¤µ से चली आ रही है. वह कहीं न कहीं मजाक उड़ाने जैसा है. आज उससे अलग हटकर सरकार ने बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ के लिठउतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ को निजी सà¥à¤•ूलों के तरà¥à¤œ पर विकसित किया है.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि शिकà¥à¤·à¤¾ को लेकर सरकार कारà¥à¤¯ कर रही है. बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को उचà¥à¤š शिकà¥à¤·à¤¾ के लिठशत पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¶à¤¤ सà¥à¤•ॉलरशिप दिया जा रहा है. बचà¥à¤šà¥‡ डà¥à¤°à¥‰à¤ªà¤†à¤‰à¤Ÿ न हों, इसके लिठसावितà¥à¤°à¥€à¤¬à¤¾à¤ˆ फà¥à¤²à¥‡ किशोरी समृदà¥à¤§à¤¿ योजना का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ-साथ à¤à¤•लवà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤£ योजना, मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ पà¥à¤°à¥‹à¤¤à¥à¤¸à¤¾à¤¹à¤¨ शिकà¥à¤·à¤¾ योजना, गà¥à¤°à¥à¤œà¥€ सà¥à¤Ÿà¥‚डेंट कà¥à¤°à¥‡à¤¡à¤¿à¤Ÿ कारà¥à¤¡ योजना को लेकर हमारी सरकार आयी है. बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ को पैसे को लेकर शिकà¥à¤·à¤¾ में दिकà¥à¤•त ना पहà¥à¤‚चे, इसलिठयह योजनाà¤à¤‚ सरकार लेकर आयी है.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने कहा कि सà¥à¤•ूल से निकलने के बाद इंजीनियर, डॉकà¥à¤Ÿà¤°, वकील, जज बनने की इचà¥à¤›à¤¾ रखने वाले बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ का सरकार सà¤à¥€ खरà¥à¤š उठाà¤à¤—ी. आप पढ़ाई नहीं छोड़े. सरकार आपको सà¤à¥€ वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤à¤‚ दे रही है. राजà¥à¤¯ के बचà¥à¤šà¥‡-बचà¥à¤šà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता-परीकà¥à¤·à¤¾ की तैयारी हेतॠकोचिंग के लिठà¤à¥€ सहायता राशि हमारी सरकार देगी.
इस अवसर पर मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ हेमनà¥à¤¤ सोरेन ने ठाकà¥à¤° विशà¥à¤µà¤¨à¤¾à¤¥ शाहदेव उचà¥à¤š विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ जगनà¥à¤¨à¤¾à¤¥à¤ªà¥à¤° के नवनिरà¥à¤®à¤¿à¤¤ à¤à¤µà¤¨ का उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ तथा वेबसाइट का लोकारà¥à¤ªà¤£ किया.
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ ने 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ का ऑनलाइन उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ à¤à¤µà¤‚ इन विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ में नामांकन की औपचारिक घोषणा की. मौके पर मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ ठाकà¥à¤° विशà¥à¤µà¤¨à¤¾à¤¥ शाहदेव उचà¥à¤š विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ जगनà¥à¤¨à¤¾à¤¥à¤ªà¥à¤° को सीबीà¤à¤¸à¤ˆ से संबदà¥à¤§à¤¤à¤¾ संबंधित पà¥à¤°à¤®à¤¾à¤£ पतà¥à¤° विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨ को सौंपा गया.

इस अवसर पर मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ का सरायकेला, दà¥à¤®à¤•ा, लोहरदगा, गिरिडीह à¤à¤µà¤‚ पूरà¥à¤µà¥€ सिंहà¤à¥‚म जिलों में आज शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठहà¥à¤ उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ के बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ के साथ ऑनलाइन माधà¥à¤¯à¤® से सीधा संवाद à¤à¥€ हà¥à¤†. इस अवसर पर उकà¥à¤¤ जिलों के उपायà¥à¤•à¥à¤¤ à¤à¥€ ऑनलाइन उपसà¥à¤¥à¤¿à¤¤ थे.
इस अवसर पर हटिया विधायक शà¥à¤°à¥€ नवीन जयसवाल ने कहा कि à¤à¤¾à¤°à¤–ंड के सरकारी सà¥à¤•ूलों में सीबीà¤à¤¸à¤ˆ की तरà¥à¤œ पर पठन-पाठन कारà¥à¤¯ हेतॠआज 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ का राजà¥à¤¯à¤¸à¥à¤¤à¤°à¥€à¤¯ शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठहो रहा है, इस अवसर पर मैं मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ हेमनà¥à¤¤ सोरेन à¤à¤µà¤‚ उनकी टीम को शà¥à¤à¤•ामनाà¤à¤‚ à¤à¤µà¤‚ बधाई देता हूं.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि शिकà¥à¤·à¤¾ के कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में यह à¤à¤• अचà¥à¤›à¥€ पहल है. इस नठपहल में उतार-चढ़ाव हो सकता है परंतॠलकà¥à¤·à¥à¤¯ को हासिल करने के लिठजनपà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿ सहित सà¤à¥€ का सहयोग आवशà¥à¤¯à¤• है. सà¥à¤•ूल पà¥à¤°à¤¬à¤‚धन सहित शिकà¥à¤·à¤•ों की कोशिश तथा सà¥à¤•ूलों में अधà¥à¤¯à¤¯à¤¨à¤°à¤¤ छातà¥à¤°-छातà¥à¤°à¤¾à¤“ं के डेडीकेशन से उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ की परिकलà¥à¤ªà¤¨à¤¾ को पूरी की जा सकेगी.
इस अवसर पर मà¥à¤–à¥à¤¯ सचिव सà¥à¤–देव सिंह ने कहा कि मैं सबसे पहले सà¥à¤•ूली शिकà¥à¤·à¤¾ à¤à¤µà¤‚ साकà¥à¤·à¤°à¤¤à¤¾ विà¤à¤¾à¤— को बधाई à¤à¤µà¤‚ शà¥à¤à¤•ामनाà¤à¤‚ देता हूं कि उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ के सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं. उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ की परिकलà¥à¤ªà¤¨à¤¾ कोरोना संकà¥à¤°à¤®à¤£ दौर के समय की गई थी. राजà¥à¤¯ राजà¥à¤¯ सरकार बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ à¤à¤µà¤‚ सà¥à¤µà¤¾à¤¸à¥à¤¥à¥à¤¯ उपलबà¥à¤§ कराने हेतॠपà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¬à¤¦à¥à¤§à¤¤à¤¾ के साथ कारà¥à¤¯ कर रही है. आज पहली कड़ी में 80 उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ का राजà¥à¤¯à¤¸à¥à¤¤à¤°à¥€à¤¯ शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठहà¥à¤† है. बेहतर शिकà¥à¤·à¤¾ वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾ तीन मानकों पर आधारित है. सà¥à¤²à¤ पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾, ससà¥à¤¤à¥€ दर तथा गà¥à¤£à¤µà¤¤à¥à¤¤à¤¾ पूरà¥à¤£ शिकà¥à¤·à¤¾. उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ में सà¥à¤²à¤ पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾, ससà¥à¤¤à¥€ दर à¤à¤µà¤‚ गà¥à¤£à¤µà¤¤à¥à¤¤à¤¾à¤ªà¥‚रà¥à¤£ शिकà¥à¤·à¤¾ उपलबà¥à¤§ कराना राजà¥à¤¯ सरकार की पà¥à¤°à¤¾à¤¥à¤®à¤¿à¤•ता है. à¤à¤¸à¤¾ देखा जाता है कि निजी विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ में गà¥à¤£à¤µà¤¤à¥à¤¤à¤¾ अचà¥à¤›à¥€ होती है परंतॠवहां ससà¥à¤¤à¥€ दर और सà¥à¤²à¤ वà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤à¤‚ नहीं है. उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ में इन तीनों मानकों पर खरा उतरने का पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ किया जा रहा है ताकि राजà¥à¤¯ के सà¤à¥€ वरà¥à¤—-समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के अधà¥à¤¯à¤¯à¤¨à¤°à¤¤ बचà¥à¤šà¥‡-बचà¥à¤šà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को गà¥à¤£à¤µà¤¤à¥à¤¤à¤¾à¤ªà¥‚रà¥à¤£ शिकà¥à¤·à¤¾ पà¥à¤°à¤¦à¤¾à¤¨ किया जा सके.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि उतà¥à¤•ृषà¥à¤Ÿ विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯à¥‹à¤‚ का शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठआज जिला सà¥à¤¤à¤° पर हो रहा है परंतॠसमापन पंचायत सà¥à¤¤à¤° पर होगी. मौके पर मà¥à¤–à¥à¤¯ सचिव ने सà¥à¤•ूली शिकà¥à¤·à¤¾ à¤à¤µà¤‚ साकà¥à¤·à¤°à¤¤à¤¾ विà¤à¤¾à¤— के पदाधिकारियों को कà¥à¤› आवशà¥à¤¯à¤• सà¥à¤à¤¾à¤µ à¤à¥€ दिà¤.
इस अवसर पर विकास आयà¥à¤•à¥à¤¤ अरà¥à¤£ कà¥à¤®à¤¾à¤° सिंह, मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ के पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨ सचिव शà¥à¤°à¥€à¤®à¤¤à¥€ वंदना डाडेल, à¤à¤¾à¤°à¤–ंड à¤à¤•ेडमिक काउंसिल (जैक) के अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· डॉ अनिल कà¥à¤®à¤¾à¤° महतो, मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ के सचिव विनय कà¥à¤®à¤¾à¤° चौबे, सà¥à¤•ूली शिकà¥à¤·à¤¾ à¤à¤µà¤‚ साकà¥à¤·à¤°à¤¤à¤¾ विà¤à¤¾à¤— सचिव के.रवि कà¥à¤®à¤¾à¤°, निदेशक माधà¥à¤¯à¤®à¤¿à¤• शिकà¥à¤·à¤¾ सà¥à¤¨à¥€à¤² कà¥à¤®à¤¾à¤° सहित अनà¥à¤¯ वरीय पदाधिकारीगण à¤à¤µà¤‚ सà¥à¤•ूली छातà¥à¤° छातà¥à¤°à¤¾à¤à¤‚ बड़ी संखà¥à¤¯à¤¾ में उपसà¥à¤¥à¤¿à¤¤ थे.