Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

देश भर में 25000 EV Charging Point खोलेगी टाटा पावर

tata power ez charge

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने से पहले अक्‍सर लोग सोचते हैं कि लंबी यात्रा में बैटरी डाउन हो जाये तो क्‍या करेंगे. गाड़ी धकेलना पड़ेगा. इसलिए ज्‍यादातर लोग EV खरीदने से पहले बैटरी साइज और उसकी रेंज को परखते हैं. लेकिन अब आपको इस चिंता दूर करने जा रही है टाटा पावर.

दरअसल टाटा पावर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज करने के लिए पूरे देश में 25 हजार चार्जिंग प्‍लाइंट लगाने जा रही है. आप यहां पर अपनी ईवी को चार्ज कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए चार्जिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए टाटा पावर ने अगले पांच वर्षों में देश में 25,000 EV चार्जिंग प्वाइंट्स लगाने की योजना बनाई है. कंपनी ने ऑटो एक्स्पो में अपने हाई-टेक EV चार्जिंग सॉल्यूशंस को प्रदर्शित किया है.

कंपनी ने बताया कि उसके EV चार्जिंग नेटवर्क EZ Charge से जुड़ी टेक्नोलॉजी को ऑटो एक्स्पो में दिखाया जा रहा है. कंपनी के EV चार्जिंग के लिए मोबाइल ऐप Tata Power EZ Charge से निकट के चार्जिंग स्टेशन को खोजने, चार्जिंग प्वाइंट्स की उपलब्धता और चार्जिंग की स्थिति का पता लगाने में आसानी होती है.

टाटा पावर ने 3,600 से अधिक पब्लिक या सेमी-पब्लिक चार्जर्स और 23,500 से अधिक रेजिडेंशियल चार्जर्स उपलब्ध कराए हैं. इनमें से बहुत से तेजी से चार्ज करने वाली टेक्नोलॉजी से लैस हैं. ये चार्जिंग प्वाइंट्स मॉल, होटल, एयरपोर्ट और ऑफिस कॉम्प्लेक्स जैसी महत्वपूर्ण लोकेशंस पर हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल बढ़ रही है लगातार

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने पिछले वर्ष के अंत में EV सेगमेंट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. कंपनी 50,000 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी के आंकड़े तक पहुंच गई है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री तेजी से बढ़ रही है.

READ:  इलेक्ट्रिक बुलेट लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा रॉयल एनफील्ड

कार्बन इमिशन को कम करने और फ्यूल के इम्पोर्ट को घटाने के लिए केंद्र सरकार ने EV को बढ़ावा देने के उपाय किए हैं. बहुत सी राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदारी पर लोगों को सब्सिडी दे रही हैं.

टाटा मोटर्स तीन इलेक्ट्रिक कारों, Tiago EV, Tigor EV and Nexon EV की बिक्री करती है. इनमें Nexon EV के दो वेरिएंट हैं. भारतीय वायुसेना ने भी Nexon EV को अपने व्हीकल्स के बेड़े में शामिल किया है.

टाटा मोटर्स ने EV सेगमेंट के जरिए ग्रोथ बढ़ाने की तैयारी की है। इससे पहले कंपनी ने 50,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल की थी. टाटा मोटर्स की योजना अगले पांच वर्षों में 10 EV लॉन्च करने की है.

टाटा मोटर्स का मानना है कि देश के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में दिलचस्पी ले रहे हैं. ये व्हीकल्स फ्यूल के बढ़ते प्राइस और पॉल्यूशन जैसी समस्याओं के समाधान की पेशकश करते हैं. कंपनी ने कस्टमर्स की EV से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए मल्टी मोड रेगेन और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर्स पेश किए हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d