Tata Motors Share News: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों के उलट भारतीय शेयर बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. अडानी के शेयर भी 20 फीसदी तक गिर गये. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर में शानदार उछाल पाया गया.
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को इन दिनों शानदार बढ़त मिल रही है. शुक्रवार की सुबह टाटा मोटर्स के शेयरों में आठ प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई. बीएसई पर स्टॉक इस इसके शेयर 8.16 प्रतिशत चढ़कर 453.20 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर यह 8.19 प्रतिशत बढ़कर 453.40 रुपये पर थे.
खास बात है कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के रिपोर्ट भी जारी किये थे, जिसमें कंपनी को 3,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस तरह साल की शुरु होने के साथ ही टाटा मोटर्स की मजबूत शरुआत देखी जा रही है.
बाजार में गिरावट के बीच Tata Motors Share में उछाल
यह पहली बार नहीं, जब इस साल टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखी जा रही है. इससे पहले करीब 10 जनवरी, 2023 को टाटा मोटर्स के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. उस समय ऑटोमेकर के शेयर 6.12 प्रतिशत बढ़कर 413.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. लगातार कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से इसके निवेशकों की चांदी हो गई है.
Tata Motors Share उछाल की वजह
तीसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर से दिसंबर 2022 के आंकड़ों की बात करें इस तिमाही में कंपनी को 3,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का था. नियामक फाइलिंग में टाटा ने कहा कि कुल आय बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 72,229 करोड़ रुपये थी.