New Delhi: कोविड 19 महामारी के इलाज में कारगर मानी जा रही मर्क कंपनी की टैबलेट को ब्रिटेन में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गयी है. एएनआई न्यूज के अनुसार विश्व में ब्रिटेन पहला ऐसा देश है जिसने इस गोली से कोविड 19 के उपचार को सही माना.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गोली कितनी जल्द उपलब्ध होगी.
मर्क जर्मनी की दवा बनाने वाली कंपनी है, जिसके कोविड 19 के इलाज के लिए टैबलेट का निर्माण किया है. यह टैबलेट 18 साल और उससे अधिक उम्र के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को दी जा सकेगी.
पीटीआई न्यूज के अनुसार इस दवा का नाम मोल्नुपिराविर है. कोविड के हल्के-फुलके संक्रमण वाले व्यक्तियों को यह टैबलेट दिन में दो बार दी जायेगी. यह एंटीवायरल गोली कोरोना के इलाज में कारगर है. इस दवा को मंजूरी देने के लिए अभी अमेरिका और यूरोप के कई देश विचार कर रहे हैं.