New Delhi: (Supreme Court) सुप्रीम कोर्ट को आज चार नये जज मिले हैं. (CJI)चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना को शपथ दिलायी.
इन चारों जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 31 पूरी हो जाएगी. लंबे अरसे के बाद ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट में सभी पद भरे गये हैं.
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने आठ मई को जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की थी.
आठ मई को ही कालेजियम ने केंद्र सरकार की ओर से वापस भेजे गये जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना के नाम को दोबारा विचार करने के लिए भेजा था. दोबारा भेजने के बाद केंद्र सरकार ने दोनों नामों सहित चार नामों पर अपनी सहमति दे दी.