सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ मूवी ने देश भर के मूवी थियेटरों में तहलका मचा दिया है. फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के बाद तीसरे दिन और भी बड़ा धमाका कर दिया है. ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन ताबडतोड संडे स्पेशल कलेक्शन किया.
ऐसे में सभी यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सनी पाजी संडे स्पेशल शो में शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं. वहीं ‘गदर 2’ अक्षय कुमार के OMG 2 से बॉक्स ऑफिस चुनौती का सामना करते हुए अपना क्रेज बनाये हुए है. सनी पाजी की मूवी बढ़िया परफॉर्म कर रही है. बेशक सनी देओल की ‘गदर 2’ ने तबाही मचाई हुई है लेकिन अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ इसे टक्कर जरूर दे रही है.
‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि शाहरुख खान की Pathaan ने 55 करोड़ के साथ खाता खोला था. फिर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ के बिजनेस में दूसरे दिन 23 फीसदी उछाल के साथ 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी दो दिन में ‘पठान’ 125 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. वहीं, ‘गदर 2’ ने दो दिन में 83.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘गदर 2’ को लेकर मार्केट में तगड़ा क्रेज है. थिएटर्स के बाहर लंबे समय बाद हाउसफुल के बोर्ड टंगे हैं. बेशक ‘पठान’ का रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म न तोड़ पाई हो लेकिन इसका क्रेज ‘पठान’ से जरा भी कम नहीं है. थिएटर्स के बाहर लंबी लाइनें हो या सिनेमाघरों में नाचते झूमते फैंस, इसे देखने के बाद ये तो साफ है कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों की रौनक वापस लौटा दी है.