Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के जज कैलाश प्रसाद देव का आज सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. इसके बाद शोक की लहर देखी जा रही है. झारखंड हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट में सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कोर्ट से जुडे सभी कार्य स्थगित रहेंगे.
जस्टिस कैलाश प्रसाद देव ने साल 2018 में न्यायाधीश पद पर योगदान दिया था. इससे पहले बार काउंसिल के सदस्य के रूप में भी उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी. न्यायमूर्ति कैलाश देव का पार्थिव शरीर मेडिका अस्पताल से उनके डोरंडा नेपाल हाउस स्थित आवास पर रखा गया है, जहां लोग उन्हें अंतिम विदाई दे रहे है.
अधिवक्ताओं ने अपूरणीय क्षति बताया
जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता धीरज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे अधिवक्ताओं के बीच से न्यायमूर्ति के पद पर चयनित हुए थे. अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सीखाने की जो जिज्ञासा थी ,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनका असमय जाना सभी अधिवक्ताओं और बेंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसका निकट भविष्य में भरपाई कर पाना संभव नहीं होगा.
दोपहर बाद दी जाएगी अंतिम विदाई
जस्टिस कैलाश प्रसाद देव का पार्थिव शरीर उनके आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है. दोपहर 3 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड हाई कोर्ट परिसर में लाया जाएगा. जिसके बाद अंतिम यात्रा शाम चार बजे मुक्तिधाम के लिए हाई कोर्ट से प्रस्थान करेगा. 4.15 बजे उन्हें उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.