News Highlights
Mumbai: सोमवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई थी. उसके बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार फिर लाल निशान पर खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.91 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के बाद 35,408.04 के स्तर पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.95 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के बाद 10,382.50 के स्तर पर खुला. कोरोनावायरस के डर के चलते यह गिरावट देखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को होली के त्योहार के चलते घरेलू बाजार बंद था.
दिग्गज शेयरों की ओपनिंग
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज रिलायंस, ओएनजीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी और हीरो मोटोकॉर्प हरे निशान पर खुले. वहीं हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, गेल, विप्रो, यूपीएल, टीसीएस, सिप्ला और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले.
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले. इनमें मीडिया, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो और मेटल शामिल हैं.
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था. सेंसेक्स 166.05 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के बाद 35,468.90 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी 117.15 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के बाद 10,334.30 के स्तर पर था.
डॉलर के मुकाबले 73.81 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 27 पैसे की बढ़त के बाद 73.81 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.08 के स्तर पर बंद हुआ था.
सोमवार को बाजार में आई थी एतिहासिक गिरावट
दुनिया में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण का आर्थिक गतिविधियों पर असर गहराने से देश दुनिया के शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट आई. बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941 अंक का गोता लगा गया और इस गिरावट से स्थानीय बाजार में निवेशकों की बाजार हैसियत पर करीब 7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 फीसदी की गिरावट के साथ 10,451.45 अंक पर बंद हुआ.