Sachin Pilot Birthday Blood Donation: राजस्थान में आज सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया. सचिन पायलट सोमवार को 43 साल के हो गए. जयपुर समेत राज्य भर में करीब 400 रक्तदान शिविर लगे और सैंकडों की तादाद में कांग्रेस नेता और समर्थकों ने रक्तदान किया. इस मौके पर पायलट टीम ने एक रिकॉर्ड कायम किया है. 43 हजार से अधिक यूनिट संग्रहण का रिकॉर्ड कायम किया है. ये प्रदेशव्यापी फीडबैक के बाद रिपोर्ट सामने आई है. इस दौरान पायलट दिल्ली में रहे फेसबुक के जरिये समर्थकों का आभार बताया. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को उनके समर्थकों ने सोमवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
400 स्थानों पर हुआ रक्तदान का आयोजन
कांग्रेस नेता के समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों द्वारा राज्य भर में लगभग 400 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए थे.