Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

YBN University Ranchi में डी फार्मा परीक्षा के दौरान भगदड़, हिरासत में 12 परीक्षार्थी

YBN University Ranchi में डी फार्मा परीक्षा के दौरान भगदड, हिरासत में 12 परीक्षार्थी

Ranchi: रांची शहर से 25 किमी दूर राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा के दौरान भगदड हुई है. वाईबीएन यूनिवर्सिटी के सीईओ दीपक कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान पत्‍थबाजी भी हुई है. इससे काफी नुकसान हुआ है. परीक्षा के दौरान तैनात कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मियों को पत्‍थर लगने से चोट भी लगी है. इस घटना में शामिल 12 अभ्‍यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

सीईओ दीपक कुमार ने बताया कि वाईबीएन यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र में कदाचार मुक्‍त परीक्षा के लिए कडाई की गई तो परीक्षार्थी विरोध और हंगामा करने लगे.

इधर डिप्‍लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने भी वाईबीएन यूनिवर्सिटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र में वाईबीएन यूनिवर्सिटी से जुडे कुछ विशेष अभ्‍यर्थियों को अलग कमरे में परीक्षा दिलाया जा रहा था, जहां उन्‍हें चोरी करने की छूट दी गई थी. इसी का विरोध किया गया.

वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान धारा 144

रांची जिला प्रशासन की ओर से डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा के दौरान धारा 144 लगाया गया है. हंगामे के एक दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि रांची उपायुक्‍त और एसएसपी के द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन ने कहा था कि परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं. इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं० प्र0 सं0 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी की गयी है.

READ:  1932 खतियान: हेमंत सोरेन के लिए जो कल तक था व्यावहारिक, उसके लिए आज क्‍यों कर रहे हैं आंदोलन की बात

वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षा केंद्र का विरोध

वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डिप्‍लोमा इन फार्मेसी के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने का विरोध झारखंड के 11 फार्मेसी कॉलेजों ने किया था. इसके लिए सभी कॉलेजों ने झारखंड राज्‍य फार्मेसी काउंसिल को एक साझा पत्र भी लिखा था. इसमें वाईबीएन यूनिवर्सिटी को परीक्षा केंद्र बनाये जाने के विरोध में कुल 7 बिन्‍दु बताए गए थे.

वाईबीएन यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र पर अपनी आपत्ति और विरोध डिप्‍लोमा इन फार्मेसी के परीक्षार्थियों ने भी दर्ज कराया था. इसके लिए डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति को छात्रों ने आवेदन पत्र भी लिखा था. इसमें छात्रों ने 10 बिंदुओं पर ध्‍यान आकर्षित कराया गया.

वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षा कराने पर अड़ा डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति

वाईबीएन यूनिवसिर्टी परीक्षा केंद्र के विरोध में लिखे गए आवेदन का जवाब डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति ने एक आदेश के तौर पर दिया. इसमें कहा गया कि केंद्रीयकृत परीक्षा केंद्र वाईबीएन यूनिवर्सिटी में निर्धारित की जा चुकी है. 29 मई 2023 से परीक्षा आरंभ होगी. यह पत्र डिप्‍लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति के सदस्‍य सचिव कौशलेंद्र कुमार की ओर से जारी की गई.

परीक्षा लिखने के दौरान छात्रा की तबियत खराब, अस्‍पताल में भर्ती

वाईबीएन यूनिवर्सिटी में 29 मई को डिप्‍लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा लिखने के दौरान 24 साल की एक छात्रा की तबियत खराब हो गई. उसे फौरन पास के मां कलावती हॉस्‍पीटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्‍टर ने रिपोर्ट में बताया कि पेट दर्द, उल्‍टी और रक्‍स्राव की परेशानी थी. हालांकि वाईबीएन यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने डी फार्मा परीक्षा के दौरान किसी भी स्‍टूडेंट के तबियत होने की बात से इनकार किया है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: