पुरुषों में इंफर्टिलिटी का खतरा बढ़ाने के लिए फोन भी जिम्मेदार है. यह दावा फर्टिलिटी एंड स्टेरिलिटी जर्नल में एक स्टडी में किया गया है.
स्टडी के अनुसार, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन वाले मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से पुरुषों में स्पर्म (शुक्राणु) की संख्या कम होती है. शुक्राणुओं की कमी से किसी व्यक्ति के पिता बनने की क्षमता घटती है.
18 से 22 साल के जो युवा दिन में 20 बार से ज्यादा फोन का उपयोग करते हैं, उनके स्पर्म काउंट 21% तक और ज्यादा उम्र के लोगों में यह 30% तक कम पाया गया.