Xiaomi अपनी नेक्स्ट जेनरेशन की फ्लैगशिप सीरीज Mi 12 को पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसके बारे में खबर है कि यह 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है.

शाओमी कंपनी फिलहाल इस फोन पर काम कर रही है. हालांकि, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन सीरीज के कई खास स्पेसिफिकेशन के लीक की खबर भी सामने आ रहे हैं.

Xiaomi Mi 12 और Mi 12 Ultra स्मार्टफोन्स की कैमरा डिटेल्स का ताजा रिपोर्ट में पता लगा है. पुरानी सीरीज के मुकाबले नये मॉडल्स में कैमरा को अपग्रेड किया जा रहा है.

XiaomiUI की टेलीग्राम पोस्ट के मुताबिक, Mi 12 सीरीज 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आने की उम्मीद है. कैमरा सीरीज के Mi 12 Ultra मॉडल में भी दिया जा सकता है.

Mi 12 Ultra में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10X जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोपिक लेंस होने की उम्मीद है. Mi 12 में भी मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर मिल सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, Mi 12 Ultra का कोडनेम Zeus है, वहीं Mi 12 का कोडनेम Cupid है. दोनों डिवाइसेस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 फ्लैगशिप मोबाइल प्रॉसेसर मिल सकता है.

Mi 12 सीरीज की लॉन्चिंग सबसे पहले दिसंबर तक चीन में हो सकती है. इसके बाद में इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि, अब तक कुछ ऑफिशियल नहीं है.