Ranchi: सदर अस्पताल रांची में प्रतिनियुक्त किया गए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं शिक्षकों को उपायुक्त छवि रंजन के द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. दिनांक 14 अप्रैल 2021 को प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र जारी किए जाने के बाद इन्होंने अब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया है.
किनको शो कॉज नोटिस जारी किया गया
1.डॉक्टर मार्शल लुगुन सीएचसी तमाड़
2.डॉक्टर ईशानी सिंह, स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज
3. डॉ स्नेह संध्या स्वास्थ्य केंद्र सारजमडीह तमाड़
4. डॉक्टर कीर्ति त्रिपाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिठौरिया
5. डॉ राजीव भारद्वाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी
6. डॉक्टर अभिनीत सिद्धार्थ ईएसआईसी नामकुम
7. डॉक्टर सरिता कच्छप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो
8. डॉक्टर संध्या सिन्हा रेफरल अस्पताल मांडर
ए0 एन0 एम0
9. बंदना तिर्की
10. रोशनी मिंज
11. माया एक्का
12. दीपिका कुमारी
13. पिंकी कुमारी
14. मनोरमा कुमारी
15. गोबिका खाका
16. निर्मला खलको
17. मनीषा कुमारी
18. सुषमा तिर्की
19. मनीषा कुमारी
20. प्रियंका कुमारी
21. अंजू एक्का
22. लीला कुमारी
23. अंजना नाग
24. श्वेता कुमारी
25. एलिना एक्का
26. अनुलता भुटकूवार
27.महिपाल कुमार प्रजापति शिक्षक
28.सुदामा मुंडा शिक्षक
29.अब्दुर सलाम
30 वीरेंद्र प्रसाद कनीय अभियंता जल पथ प्रमंडल
उपायुक्त ने सभी अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया है और 24 घंटे के अंदर अपने प्रति व्यक्ति स्थल पर योगदान देने तथा स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है. अन्यथा आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 56 तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोनावायरस के व्यापक प्रसार एवं संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सदर अस्पताल को डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर घोषित किया गया है.