Bhopal: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन को विधायकों की सूची सौंपी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को एक क्षण भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है फ्लोर टेस्ट हो और बहुमत की सरकार यहां बनें.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पार्टी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत क्या थी, लेकिन मुख्यमंत्री बच रहे हैं. क्योंकि वो जानते हैं कि ये सरकार अल्पमत की सरकार है और इसलिए राज्यपाल महोदय के निर्देश का पालन नहीं किया गया. सरकार रणछोड़ दास बन गई. सत्र स्थगित करके ही भाग गई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केवल 92 विधायक बचे हैं. भाजपा के 106 सशरीर आए हैं. टाइम काटू, काम कर रहे हैं कि जितनी कटे तो कट जाए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं ये पूछना चाहता हूं कि जो अल्पमत की सरकार है क्या उसे निर्णय लेने का अधिकार है.