Shimla: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लग गई है. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आगजनी से होने वाले नुकसान का पता किया जा रहा है. कैंपस में सब ओर धुंवा छाया हुआ है. आग बुझाने का काम चल रहा है.
राजधानी शिमला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी की नई बिल्डिंग में गुरुवार सुबह आग लग गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिनों पहले ही इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया है.
नई बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगी है. इसी फ्लोर पर डॉक्टरों के कार्यालय बने हैं. जबकि निचली फ्लोर पर ओपीडी है.
जानकारी अनुसार टॉप फ्लोर स्थित कैंटीन में सिलेंडर फटने की वजह से आग भड़की है. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि आग से घिरे भवन को खाली करवा जा रहा है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.
आग लगने से बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठ रहा है. जिससे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई. बिल्डिंग से कर्मचारियों, मरीजों व अन्य लोगों को आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया. शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हैं. हादसे में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं है.
अग्निशमन केंद्र मॉल रोड से मिली जानकारी अनुसार सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर भेज दिए गए.