Shamita Setti Birthday Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने 2 फरवरी को 44वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं. शमिता शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और खास दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
शमिता शेट्टी बर्थडे की रात रेड टॉप और शॉर्ट्स में नजर आईं, वहीं शिल्पा शेट्टी व्हाइट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दीं. इस दौरान राज कुंद्रा ने सबका ध्यान खींचा. वो शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में हेलमेट पहनकर पहुंचे.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई Shamita Shetty’s birthday party की वीडियो
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, राज कुंद्रा ने पार्टी में एंट्री करते ही अपना चेहरा चांदी के हेलमेट से ढक लिया था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके असामान्य लुक पर प्रतिक्रिया दी. कुंद्रा ने सफेद जैकेट के साथ एक काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. उन्होंने मैचिंग जूतों के साथ सिल्वर हेलमेट भी पहना था. उसका सिर ढका हुआ था और सिर्फ आंखें दिख रही थीं. पार्टी वेन्यू में प्रवेश करने के बाद ही उन्होंने अपना हेलमेट हटाया.