Mumbai: एक्ट्रेस Shabana Azmi को Swine flu हो गया है. खांसी और सर्दी होने पर एक नियमित जांच के दौरान Shabana Azmi को Swine flu होने की पुष्टि हुई है. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
Shabana Azmi हालांकि, इस खाली समय का इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने खुद को Swine flu होने की पुष्टि करते हुए कहा, “मुझे बमुश्किल से आत्मनिरीक्षण करने का मौका मिलता हो. इसलिए यह मेरे लिए ब्रेक की तरह है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं अस्पताल में भर्ती हूं और मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.”
Swine flu in India
देश में इस साल अब तक कई हस्तियों को Swine flu हो चुका है. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को Swine flu हुआ था, जिसके उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. देश में इस बीमारी से पिछले 86 लोगों की जान चली गई थी. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 312 से ज्यादा हो गई है. एक आंकड़े के मुताबिक, देश में 9 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.
Central Data
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक Swine flu से 9 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. Swine flu के सबसे ज्यादा ममले राजस्थान में सामने आए हैं. यहां पर सबसे ज्याद इस बीमारी से मौत भी हुई है. हालांकि, राज्य सरकार इसे लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. सकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस बीमारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए.