Ranchi: रांची के हतमा मौजा अन्तर्गत हतमा सरना टोली, टंगरा टोली, सरईढाड़, करम टोली, महरा टोली, नगड़ा टोली, नीचे टोला, पोखर कोच्चा इन सभी जगहों से मुख्य पहान जगलाल पहान के अगुवाई में हड़गड़ी पुजा (Jharkhand Tribal Culture) के कार्यक्रम के लिए जूलूस की शक्ल में हजारो संख्या में हलगड़ी मसना स्थल पर पहूंचे.
यहां सभी अपने पुर्वजो को परंम्पारिक विधि विधान,रीति रिवाज से तपावान,पकवान,फूल माला,अरवा चावल,अर्पण, टीका सिन्दूर, तेल इत्यादि अर्पित कर आस्था के साथ पुजा किया. मौके पर लोगों ने अपने पुर्वजो से सुःख शांति के लिए आर्शीवाद मांगा.
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा की हमारे पूर्वज स-शरीर हमारे बीच नहीं हैं, फिर भी किसी न किसी रूप से हमें सदैव मार्गदर्शन और आर्शीवाद देते है. हमें पूर्वजों के बताऐ मार्ग पर चलकर अपनी धर्म, संस्कृति एवं परंम्परा को बनाए रखने जरूरत है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, महासचिव किष्णकांत टोप्पो, विनोद टोप्पो,राज उराँव, कंचन हेमरोम, बंगाल मुण्डा, संदीप टोप्पो, मंटू उरांव, मुन्ना हेमरोम, सुकरा मुण्डा, नान्हू मुण्डा, बिरसा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव, कांके रोड सरना समिति के संयोजक डब्लू मुण्डा, आदिवासी सरना समिति अध्यक्ष अशोक मुण्डा, निर्मल पहान, दीपक पहान, चन्दन पहान, आशीष कच्छप, कैलाश हेमरोम, संजू मुण्डा, अभय भूटकुमार इत्यादि लोग शामिल थे.