Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

YBN University Ranchi परीक्षा केंद्र में धारा 144

YBN University Ranchi

Ranchi: YBN University Ranchi में डिप्लोमा-इन-फार्मेसी परीक्षा चल रही है. रांची जिला प्रशासन की ओर से यहां परीक्षा के दौरान धारा 144 लगाया गया है. वाईबीएन यूनीवर्सिटी में डिप्लोमा-इन-फार्मेसी परीक्षा समिति, झारखण्ड द्वारा 29 मई 2023 से 9 जून 2023 तक डिप्लोमा-इन-फार्मेसी की परीक्षा चल रही है.

इस परीक्षा केंद्र में प्रत्येक दिन प्रथम पाली 09:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याहन तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक चल रही है. परीक्षा केंद्र वाई.बी.एन. यूनिवर्सिटी राजाउलातू, नामकुम में स्थित है. यह रांची शहर से करीब 23 किमी दूर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए करीब 40 मिनट का समय लगता है.

Read Also: बिहार के स्‍थायी निवासियों के लिए BPSC ने निकाला 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली का नोटिफिकेशन

धारा 144 के लिए YBN University में मजिस्‍ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती

रांची जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं. इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं० प्र0 सं0 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी की गयी है.

  1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर).
  2. किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना.
  3. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
  4. किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
  5. किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना.
READ:  YBN University Ranchi में डी फार्मा परीक्षा के दौरान भगदड़, हिरासत में 12 परीक्षार्थी

यह निषेधाज्ञा दिनांक-30.05.2023 से 09.06.2023 (04.06.2023 को छोड़कर) तक प्रत्येक दिन प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 08:00 बजे तक प्रभावी रहेगा.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “YBN University Ranchi परीक्षा केंद्र में धारा 144”

Leave a Reply

%d bloggers like this: